Phir Na Aisi Raat Aayegi Laal Singh Chaddha

लाल सिंह चड्ढा का ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ गाना आपका दिल छू लेगा..

 

लाल सिंह चड्ढा का ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ गाना आपका दिल छू लेगा..

Mumbai : लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया गाना ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ जारी कर दिया है। इस गाने का म्यूजिक प्रीतम का हैं और लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। गाने में अरिजीत की जादुई आवाज ने हर मायने में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जबकि अमिताभ के लीरिक्स और प्रीतम के म्यूजिक ने हमारे दिल और आत्मा को छू लिया है। हाल में सोशल मीडिया पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस गाने की घोषणा करते हुए एक पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में निर्माताओं ने लिखा, “#PhirNaAisiRaatAayegi में अरिजीत सिंह की जादुई आवाज के साथ एकतरफा प्यार के कड़वे-मीठे पलों को याद करें, अब गाना वीडियो आउट”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रमीज-सोहेल का नया सूफ़ी म्युज़िक वीडियो “इक पल” देसी तड़का म्यूज़िक से रिलीज, साबरी ब्रदर्स की याद में प्रस्तुति

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱रमीज-सोहेल का नया सूफ़ी म्युज़िक वीडियो “इक पल” देसी तड़का म्यूज़िक से रिलीज, साबरी ब्रदर्स की याद में प्रस्तुति मुम्बई. रमीज- सोहेल का नया म्युज़िक वीडियो “इक पल” कच्चा लेमन प्रोडक्शंस और देसी तड़का म्यूज़िक द्वारा मुम्बई के मीठीबाइ कॉलेज के क्षितिज में भव्य रूप से लांच किया गया. देसी […]