लाल सिंह चड्ढा का ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ गाना आपका दिल छू लेगा..
लाल सिंह चड्ढा का ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ गाना आपका दिल छू लेगा..
Mumbai : लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया गाना ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ जारी कर दिया है। इस गाने का म्यूजिक प्रीतम का हैं और लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। गाने में अरिजीत की जादुई आवाज ने हर मायने में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जबकि अमिताभ के लीरिक्स और प्रीतम के म्यूजिक ने हमारे दिल और आत्मा को छू लिया है। हाल में सोशल मीडिया पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस गाने की घोषणा करते हुए एक पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में निर्माताओं ने लिखा, “#PhirNaAisiRaatAayegi में अरिजीत सिंह की जादुई आवाज के साथ एकतरफा प्यार के कड़वे-मीठे पलों को याद करें, अब गाना वीडियो आउट”।