PM मोदी ने साइरस मिस्त्री ने निधन पर जताया शोक

 

नई दिल्ली। बिजनेस मैन साइरस मिस्त्री की अचानक हुई मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। बता दें उनका आज सड़क हादसे के चलते निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सायरस मिस्त्री की गाड़ी डिवाइडर से जाकर टकरा गई जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। ये घटना मुंबई से सटे पालघर की बताई जा रही है। बता दें कि साइरस मिस्त्री टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं। जैसी ही उनके मौत की खबर मीडिया में आई और जनता को पता लगा तो ऐसे में हर कोई स्तब्ध हो गया। इसके बाद तुरंत ही सोशल मीडिया पर आम से खास हर किसी ने शोक व्यक्त किया। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने इस घटना को दुखद बताया है।
साइरस मिस्त्री के निधन की घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। सड़क हादसे में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। घटना के वक्त कार में कुल 4 लोग मौजूद थे। साइरस मिस्त्री के अलावा दो अन्य लोगों की मौत भी इस हादसे के चलते हुई। बचे हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि उनका असामयिक निधन व्यापार और उद्दोग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]