PM Modi in Telangana: जब तेलंगाना में दहाड़े PM मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में कहा कि मैं जहां कहीं भी जा रहा हूं, वहां मुझे सिर्फ और सिर्फ यही सुनने को मिल रहा है कि सूबे में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी। इस बार तेलंगाना में बीजेपी की सरकार आ रही है। उन सभी लोगों को सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा जो कि लोकतंत्र के नाम पर जनता के हितों के साथ कुठाराघात कर रहे हैं। इस बार बीजेपी की सरकार प्रदेश में भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और पहला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस जैसी पार्टियों को परिवारवादी पार्टी करार दिया है। उन्होंने इन दोनों ही दलों को भ्रष्टाचार में डूबी हुई बताया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस में जब सत्ता में होती थी, तब रोज बम धमाके होते थे, क्योंकि उस वक्त हमारा देश सही लोगों के हाथों में नहीं था। आज भी जहां सत्ता कांग्रेस के हाथों में है, वहां पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिल रहा है, लेकिन हमारी सरकार जैसे ही सत्ता में आई, तो सबसे पहले हमने आतंकवाद पर चोट किया है।