PM मोदी ने लोकसभा में संबोधन देते हुए विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन देते हुए विपक्ष पर साधा निशाना

-तंज करते हुए कहा- गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कि हमने गरीबों को झूठे नारे नहीं दिए, हमने सच्चा विकास किया। हमारा ध्यान हर घर जल पहुंचाने पर है, जबकि कुछ नेताओं का फोकस केवल जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे थे। उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिए बगैर कहा, कि कुछ लोग जाति जनगणना की बात कर रहे, लेकिन कोई बताए कि देश में कभी किसी एससी या एसटी परिवार के तीन सांसद एक समय में हुए हैं। गांधी परिवार से वर्तमान में 03 सांसद हैं। राहुल और प्रियंका लोकसभा में और सोनिया गांधी राज्यसभा में सांसद हैं।
यहां पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही कहा, कि गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश के 16 करोड़ से अधिक लोगों के पास नल का जल कनेक्शन नहीं था, लेकिन उनकी सरकार ने पांच वर्षों में 12 करोड़ परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया। पीएम मोदी ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं और संसद में गरीबों की चर्चा को बोरिंग समझते हैं।
देश सबसे पहले और कुछ नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि हमें और भी बढ़े लक्ष्यों को पार करना है। अभी हमारी यह तीसरी ही टर्म है। आगे भी देश की आवश्यकता के अनुसार हम आधुनिक भारत बनाने भविष्य में अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले लोग हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दलों से मैं आग्रह करना चाहता हूं कि भले ही राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हैं, लेकिन देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे में देश को सबसे पहले रखें और मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करें। जब देश विकसित होगा तो हमारे बाद आने वाली पीढ़ियां भी कहेंगी कि 2025 में एक संसद थी, जिसका हर सांसद देश को विकसित बनाने के लिए काम करता रहा।
घोटालों से मुक्ति, पारदर्शिता पर बल
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि पहले हेडलाइंस होती थीं कि इतने लाख करोड़ के घोटाले हुए, लेकिन अब मीडिया में आता है घोटाले बंद हुए, जिससे देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर ही जमकर निशाना साधा ओर कहा, हमने उन पैसों का उपयोग शीशमहल बनाने में नहीं, बल्कि देश के विकास में किया है।
महिलाओं और गरीबों के लिए योजनाएं
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि अब तक चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान मिले हैं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए, जिससे बहनों और बेटियों की कठिनाइयां कम हुई हैं।
पूर्व सरकारों पर प्रहार
प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है। उस समय तो पंचायत से लेकर संसद तक एक ही दल का राज था। 15 पैसे किसके पास जाते थे, यह सब जानते हैं। लेकिन हमने समाधान निकाला और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जनता तक पूरा पैसा पहुंचाया।
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मेक इन इंडिया पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने महाकुंभ और जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर राजनीति की, लेकिन महाकुंभ की भगदड़ पर चर्चा नहीं की।
समस्त देशवासियों का सपना विकसित भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सपना है। दुनिया में यह एक उदाहरण है, 20-25 साल के कालखंड में दुनिया के कई देश विकसित हुए हैं। हमारे पास डेमोग्राफी है, डेमोक्रेसी है और डिमांड भी है तो हम क्यों नहीं बन सकते।
प्रधानमंत्री का यह भाषण आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखते हुए विपक्ष की आलोचना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विधानसभा चुनाव : दिल्ली में बुधवार आज ( 5 फरवरी को ) को मतदान, नतीजे 8 फरवरी को

विधानसभा चुनाव : दिल्ली में बुधवार आज ( 5 फरवरी को ) को मतदान दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे 132 उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले तो 5 के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज यानी 5 फरवरी को मतदान होना है। […]

18 को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव, नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट

18 को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव, नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सीईसी राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि वह सीईसी और अन्य […]