Pravasi Bharatiya Sammelan and investor summit indore : 70 पेज की आकर्षक बुकलेट में होगी इंदौर की “विकास गाथा”
Pravasi Bharatiya Sammelan and investor summit indore – 2023
70 पेज की आकर्षक बुकलेट में होगी इंदौर की “विकास गाथा”
डेढ़ हजार छपेंगी,ida प्रवासी भारतीयों व निवेशकों को भेंट करेगा
@ शैलेन्द्र सिंह । प्रवासी भारतीय सम्मेलन व इन्वेस्टर समिट में आने वाले अतिथियों को विकास प्राधिकरण 70 पेज की आकर्षक बुकलेट भी भेंट करेगा, बुकलेट के व्दारा प्राधिकरण की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया जाएगा, अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व सीईओ रामप्रसाद अहिरवार संबंधित अधिकारियों के साथ इसे अंतिम रूप देने में जुटे है, अगले कुछ दिन में ये तैयार भी हो जाएगी, फिलहाल डेढ़ हजार प्रति छपवाई जा रही है, जरूरी हुआ तो प्रतियों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
मप्र सरकार के उक्त दोनों प्रतिष्ठित आयोजनों के लिए विकास प्राधिकरण भी एक माह से अधिक समय से जुटा हुआ है, 28 करोड़ की लागत से सुपर कारिडोर व एयरपोर्ट को नया रूप दिया जा रहा है, वहीं प्रवासी भारतीयों के होम स्टे की जिम्मेदारी भी प्राधिकरण के पास ही है, पधारो म्हारे घर की थीम पर अतिथियों व मेजबानी के इच्छुक लोगों के बीच प्राधिकरण सेतू की भूमिका निभा रहा है, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, वहीं अध्यक्ष व सीईओ इच्छुक परिवारों से संपर्क भी कर रहे है, इसी क्रम में अब प्राधिकरण के कामों की ब्रांडिंग की तैयारियां भी तेज हो गई है, इसके लिए 70 पेज की आकर्षक बुकलेट तैयार करवाई जा रही है, जिसमे प्राधिकरण व्दारा पुर्व में शहर हित में किए गए विकास कार्यों के साथ ही वर्तमान में चल रहे कामों, योजनाओं व भविष्य के कामों को प्रमुखता से बताया जाएगा, ऐसे अधिकांश कामों को चिंहित भी कर लिया गया है, अगले कुछ दिनों में ये बुकलेट तैयार हो जाएगी, फिलहाल इसकी डेढ़ हजार प्रतियां छपवाई जा रही है, जरूरी हुआ तो इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी, प्रवासी सम्मेलन में 3 हजार व इतने ही लोगों के समिट में आने का अनुमान है।
■ शहर में भी होगी ब्रांडिंग
प्राधिकरण बुकलेट के माध्यम से तो अपनी उपलब्धियां बतायेगा ही, साथ ही सुपर कारिडोर सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर भी ब्रांडिंग की जाएगी, बडे-बडे होर्डिंग्स व पोस्टर से भी विकास कार्य बताए जाएंगे, अगले कुछ दिनों में ये शहर में नजर आने भी लगेंगे, इसके साथ ही प्राधिकरण आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाएगा, जिसमे निवेश के इच्छुक लोगों के बीच सुपर कारिडोर की योजना को बताया जाएगा।
■ ये उपलब्धियां बताएंगे
बुकलेट में प्रस्तावित टीपीएस स्कीमों के साथ ही सुपर कारिडोर की स्कीम, मेट्रो प्रोजेक्ट, पुर्व में निर्मित रेलवे व फ्लाय ओवर ब्रिज, क्षेत्रिय अटल उद्यान, स्कीम 136 व 140 सहित अन्य स्कीमों की हाईराईज बिल्डिंग, प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों में स्थिति प्रमुख सरकारी व निजि भवन, सिटी फारेस्ट, प्रस्तावित फ्लाय ओवर ब्रिज, आईटी प्रोजेक्ट, कुम्हेडी व नायता मूंडला आईएसबीटी सहित कई अन्य उपलब्धियों का समावेश रहेगा।
■ होम स्टे के लिए अंतिम तीन दिन और
अतिथि देवों भव: की परम्परा निभाने के लिए अभी तक 75 से अधिक परिवार आगे आए है, इसकी तुलना में अभी 40 प्रवासियों ने ही होटलों की बजाए घरों पर रूकने के लिए सहमति दी है, बताते है 30 से अधिक परिवार और अपने घरों पर प्रवासी भारतीय को रूकवाने के इच्छुक है, अगर घरों पर रूकने वाले प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ती है, तब इन घरों को भी चयनित किया जाएगा, चुंकि होम स्टे के कुछ प्रोटोकाल है, इस कारण ऐसे परिवारों के घरों का मौका मुआयना भी किया जा रहा है, इसके लिए प्राधिकरण ने कुछ टीमें भी बनाई है, अगले तीन-चार दिन तक और घर पर रूकने के इच्छुक प्रवासी लोगों की आनलाइन स्वीकृति ली जाएगी, उसके बाद रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि प्रोटोकाल के तहत बाद की अन्य तैयारियां भी प्राधिकरण को करनी होगी।
◆ विकास कार्य बताएंगे
प्राधिकरण के कामों पर आधारित बुकलेट तैयार की जा रही है, इन्हे सम्मेलन व समिट के दौरान अतिथियों को भेंट की जाएगी, इनमें योजनाओं व विकास कार्यों को बताए जाएगा।
@ जयपाल सिंह चावड़ा, अध्यक्ष इंविप्रा
◆ शहर में भी होगा प्रचार
शहर के विकास में बिते वर्षों में प्राधिकरण का भी योगदान रहा है, इन कामों को बुकलेट में बताया जाएगा, अतिथि भी इन कामों से अवगत हो सकेंगे, शहर में भी प्रचार किया जाएगा।
@ रामप्रसाद अहिरवार, सीईओ इंविप्रा
● स्वदेश इंदौर।। तत्पर मप्र।