Pravasi Bharatiya Sammelan & investor summit indore – 2023 : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान (इंदौर ) यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान जारी

 

Pravasi Bharatiya Sammelan & investor summit indore – 2023 

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान (इंदौर ) यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान जारी

इंदौर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन के द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान यातायात प्रबंधन रूट व्यवस्था पर प्रेस वार्ता रखी गयी। इस दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान रूट व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें दुनिया के 100 से ज्यादा अधिक देशों के प्रवासी भारतीय सम्मिलित होने जा रहे हैं। पूरा इंदौर शासन-प्रशासन और इंदौर की जनता सभी उनके आतिथ्य के लिए तैयारी कर रही है।इस सम्मेलन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती इंदौर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाए रखना है। 7 तारीख से ही बहुत बड़ी संख्या में हमारे अतिथियों का आगमन शहर में शुरू हो जाएगा। 8 तारीख को एक प्रारंभिक शुरुआत के बाद माननीय प्रधानमंत्री महोदय, 10 तारीख को माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी का आगमन प्रस्तावित है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा.

1. दिनांक 07.01.2023 से 12.01.2023 तक सुपर कॉरीडोर से बायपास तक का लेफ्ट रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
2. एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे एवं उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा, लवकुश चौराहा होते हुए आ जा सकेगें।*
3. सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ दिनांक 05.01.2023 से 12.01.2023 तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4. सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से वायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें।
5. सॉवेर तरफ से आने वाले चार पहिया /दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वे सीधे बाणगंगा एवं एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें । इसी प्रकार बाणगंगा से सीधे सॉवेर तरफ जा सकेगें।
6. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को राजबाडा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। सामान्य यातायात / वाहनों का राजबाडा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।*
7. दिनांक 7, 8, 9, 10,11,12 जनवरी 2023 को 56 दुकान नो व्हीकल जोन रहेगा।
8. दिनांक 7, 8, 9,10,11, 12 जनवरी 2023 को खजराना गणेश मंदिर क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
9. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को सवारी बसों का रेडीसन चौराहा की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। सवारी बसे व्हाईट, पिपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से शहर में आ जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]