पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
हैदराबाद । तेलंगाना हाईकोर्ट ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। यह फैसला फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में सुनाया गया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अभिनेता के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया, और इसे लेकर अल्लू अर्जुन पर सवाल उठाए गए। आरोप था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हाईकोर्ट ने इस मामले में अल्लू अर्जुन को फिलहाल अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश देते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक अभिनेता को राहत दी जा रही है।