अगस्त 2023 में फिर धमाका करेगी पुष्पा: द रूल
Mumbai: हिन्दी भाषी क्षेत्र के दर्शकों में अल्लू अर्जुन इन दिनों चर्चित अभिनेताओं में शामिल हो चुके हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज की हिन्दी बेल्ट में व्यापक सफलता ने अल्लू अर्जुन को रातों-रात इस श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी इस फिल्म के दूसरे भाग पुष्पा: द रूल को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को निर्माता 500 करोड़ के शाही बजट में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के नाम को लेकर घोषणा बहुत पहले हो गई थी। हाल ही में पुष्पा : द रूल एक बार फिर से चर्चाओं आ गई जिसकी वजह इसकी प्रदर्शन तिथि है। निर्माताओं ने इसकी प्रदर्शन तिथि घोषित कर दी है। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन, फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली फिल्म पुष्पा 2 यानी पुष्पा द रूल अगस्त 2023 में बड़े पर्दे पर आने वाली है। अभी किसी तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स सीन्स दिखाए जाने वाले है, जिनको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा।