Rahul Gandhi met with the victims and said I have not come

राहुल गांधी पीड़ितों से मिलकर बोले- राजनीति करने नहीं, जिम्मेदारी निभाने आया हूं

राहुल गांधी पीड़ितों से मिलकर बोले- राजनीति करने नहीं, जिम्मेदारी निभाने आया हूं

सरकार व प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल और पीड़ितों को दी मदद

इंदौर । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को इंदौर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और बॉम्बे हॉस्पिटल जाकर वहां भर्ती पीड़ित मरीजों से मुलाकात की। इसी बीच पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे यहां राजनीति करने नहीं बल्कि पीड़ित लोगों की मदद करने और अपनी जिम्मेदारी निभाने आए हैं। उन्होंने दूषित पेयजल प्रदाय किए जाने को लेकर सरकार व प्रशासन पर गंभीर सवाल भी उठाए।
भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि शुद्ध पेजयल की जगह प्रदूषित पानी प्रदाय करना यहां पर सबसे गंभीर समस्या है, जिससे लोगों की मौतें हुई हैं। राहुल गांधी ने कहा, यह महज इंदौर का मामला नहीं, बल्कि प्रदेश के कई शहरों में ऐसी ही स्थिति है और ऐसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। प्रदूषित जल से मौत मामले पर राजनीति करने के सवाल पर राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा, कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, ऐसे में उनका यह काम है कि पीड़ितों से मिलें और उन्हें न्याय दिलाने उनके साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि यहां वे राजनीति करने नहीं, बल्कि पीड़ित लोगों की मदद करने के साथ ही अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पानी की समस्या को हल कराएंगे।
इससे पहले राहुल गांधी इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने के फौरन बाद ही सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे थे जहां उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सीधे सुना। इसके बाद उन्होंने भागीरथपुरा पहुंचकर दूषित पानी से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया। राहुल गांधी भागीरथपुरा की गलियों में पैदल घूमे और दूषित जल प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। वे पीड़ित परिवारों से मिले। वे दूषित पेयजल के कारण मौत की नींद सोईं गीता देवी के परिजनों से मिलने पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की। पीड़ितों को उन्होंने एक लाख रुपये के चेक सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]