पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा चलाया गया ‘रक्तदान महादान’ अभियान
पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा चलाया गया ‘रक्तदान महादान’ अभियान
Mumbai@ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने 8 सितम्बर, 2021 को चर्चगेट स्टेशन पर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (WRMS) द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान का उद्घाटन किया। पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महासचिव स्वर्गीय श्री जे.जी. माहुरकर की पहली पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में इस अभियान का आयोजन किया गया है। पश्चिम रेलवे के विभिन्न प्रमुख विभागाध्यक्षों के अलावा पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी, अन्य कर्मचारी नेता और प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर श्री कंसल ने स्वयं शिविर में रक्तदान किया। इस शिविर के दौरान रक्तदान कर अन्य रेल कर्मचारियों के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए श्री कंसल ने रेलवे बिरादरी से भी इस नेक काम की आदत डालने की अपील की। जीएम ने कहा कि अतीत में उन्होंने कई बार रक्तदान किया है और मुंबई में पश्चिम रेलवे के लगभग एक लाख रेल कर्मचारियों के मजबूत कार्यबल के साथ, दयालुता के ऐसे कार्य बहुत आगे बढ़ेंगे, जो रक्त की तत्काल आवश्यकता वाले लोगों के लिए निश्चित रूप से एक बड़ी राहत साबित होंगे। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि पश्चिम रेलवे को इस तरह के रक्तदान अभियान चलाने के लिए अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों की मदद करने में हमेशा खुशी होगी और रेलवे कर्मचारी ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान के लिए किसी भी समय उपलब्ध रहेंगे। इस अभियान के दौरान मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में कुल 432 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।