rangpanchami ger booking-app indore 2024: कलेक्टर आशीष सिंह ने लॉच किया गेर-2024 app

 

रंगपंचमी की गेर में छतों पर बैठकर ले सकेंगे आनंद : कलेक्टर आशीष सिंह ने लॉच किया गेर-2024 ऐप

इंदौर में रंग पंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर निकलेगी। इस पर रंगपंचमी 30 मार्च रहेगी। इस बार गेर के रंग-बिरंगी विरासत को संवारने की अनूठी पहल भी की जा रही है। गेर मार्ग के अनेक भवनों की बालकनी/छतों पर बैठकर आप पूरे गेर का आनंद ले सकेंगे। इसकी बुकिंग के लिये कलेक्टर आशीष सिंह ने एक मोबाइल एप भी लांच किया। इंदौर की गेर को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल कराए जाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी ऑफिस में आयोजित बैठक में इंदौर गेर-2024 एप किया गया। इस एप के माध्यम से नि:शुल्क बुकिंग कराई जा सकेगी। गेर मार्ग के 9 भवनों को मेहमानों के बैठने के लिये चिन्हित किया गया है। इन भवनों में बैठक क्षमता लगभग 200 रहेगी। लॉच किए गए एप में नाम, मोबाइल नम्बर और आईडी प्रुफ के साथ बुकिंग कराई जा सकेगी। व्यक्ति के दस्तावेज के सत्यापन के बाद उसे कन्फर्मेंशन का मेसेज दिया जाएगा। प्रत्येक भवनों पर वॉलिंटियर की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इंदौर प्रशासन ने गेर के दौरान शिकायत करने के लिए 07312522500, 2522501 नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा डायल 100 या क्राइम वॉच के वाट्सएप नंबर 7049124445 पर सूचना दे सकते हैं। घटना के वीडियो भी भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]