जॉब : यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास की 3883 वैकेंसी; UP में नर्स के 5272 पदों पर भर्ती निकली
जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास की 3883 वैकेंसी; UP में नर्स के 5272 पदों पर भर्ती निकली
नई दिल्ली: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के 3883 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment-gov.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है और 21 नवंबर 2024 इसके आवेदन की आखिरी तारीख है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें.
रिक्ति विवरण
आईटीआई: 2498 पदनॉन आईटीआई: 1385 पद
पात्रता मापदंड
गैर-आईटीआई श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तक उन्हें मैट्रिक (दसवीं कक्षा या इसके बराबर) पास होना चाहिए और बोर्ड के नियमों के अनुसार (मूल मार्कशीट के अनुसार) कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए. साथ ही, गणित और विज्ञान दोनों में कम से कम 40% अंक होने जरूरी हैं. आईटीआई श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत संबंधित क्षेत्र में परीक्षा पास करनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए. यह संस्थान NCVT, SCVT, या कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय/श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन योग्यता और उम्मीदवार की ओर से प्रस्तुत आयुध निर्माणी की पसंद के आधार पर होगा. नॉन-आईटीआई और एक्स-आईटीआई श्रेणियों के लिए मेरिट सूची अलग से तैयार की जाएगी. गैर-आईटीआई श्रेणी के लिए मेरिट सूची माध्यमिक या मैट्रिक (कक्षा दसवीं मानक या समकक्ष) में अंकों के समग्र प्रतिशत, सभी विषयों में कुल या संबंधित 10वीं बोर्ड के मानदंडों के अनुसार 5 विषयों में से सर्वश्रेष्ठ के आधार पर फैक्ट्री-वार तैयार की जाएगी. जैसा कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज किया गया है.