Reliance Retail स्टोर्स पर कर सकेंगे डिजिटल रुपी से पेमेंट, बनी देश की पहली रिटेल कंपनी
Mumbai : भारत में डिजिटल पेमेंट ईकोसिस्टम देखते ही देखते बहुत व्यापक हो गया है। लेकिन अब इसे और भी आगे बढ़ाते हुए, दिग्गज भारतीय रिटेल कंपनी, रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने एक बड़ा ऐलान किया है। असल में, आज रिलायंस रिटेल ने यह घोषणा की है कि अब से कंपनी देशभर में फैले अपने सभी स्टोर्स पर डिजिटल रुपी (Digital Rupee या e₹-R) को एक पेमेंट विकल्प के रूप में स्वीकार करना शुरू कर देगी। आपको बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी – ‘डिजिटल रुपी’ (e₹-R) या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को बतौर पेमेंट स्वीकार कर सकनें की सुविधा को अपनाने के लिए रिलायंस रिटेल ने Innoviti Technologies, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ साझेदारी भी की है। इतना ही नहीं बल्कि, रिलायंस रिटेल ने अपने Freshpik स्टोर में पहली इन-स्टोर इस पेमेंट सुविधा को पेश करते हुए, इस दिशा में पहला कदम भी बढ़ा दिया है। कंपनी के अनुसार, आने वाले समय में उसके सभी स्टोर्स में ये पॉलिसी लागू कर दी जाएगी।