रूस-यूक्रेन युद्ध: PM मोदी पर जेलेंस्की को भरोसा, 3 महीने में तीसरी बार की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

 

रूस-यूक्रेन युद्ध: PM मोदी पर जेलेंस्की को भरोसा, 3 महीने में तीसरी बार की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

 

UNN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं के बीच लगभग एक महीने में यह दूसरी बैठक थी. पीएम मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था और रूस-यूक्रेन संघर्ष में जल्द शांति बहाल करने के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की भारत की इच्छा दोहराई थी.पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा किया था, जो साल 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा थी. बता दें कि रूस और यूक्रेन दो साल से अधिक समय से संघर्ष में लगे हुए हैं.
शांति के लिए हर संभव योगदान
राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने शांति के लिए हर संभव तरीके से योगदान करने की भारत की इच्छा को दोहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की मेरी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैनें यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति और स्थिरता की बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया है.
पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की की बैठक
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की की बैठक के लिए यूक्रेनी पक्ष ने अनुरोध किया था. पिछले तीन महीनों में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक है. इस दौरान बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की गई है लेकिन इस विशेष बैठक में, रूसी तेल पर चर्चा नहीं की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]