Sarsi island resort madhya pradesh : CM डॉ. मोहन यादव ने किया सरसी आइलैंड का लोकार्पण
Sarsi island resort madhya pradesh : CM डॉ. मोहन यादव ने किया सरसी आइलैंड का लोकार्पण
मैहर और टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने ब्यौहारी में सरसी आइलैंड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद वे आमसभा में पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ब्यौहारी के सरसी आईसलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण करने के बाद वे जन कल्याण पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 31.68 करोड़ रुपये की लागत से 22 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 320.17 करोड़ रुपये की लागत के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 9.86 करोड़ रुपये की लागत से 17 कार्य, मध्यप्रदेश सडक़ विकास प्राधिकरण के 12.81 करोड़ रुपये की लागत से 3 विकास कार्य एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के 9.01 करोड़ रुपये की लागत से 2 विकास कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 2.79 करोड़ रुपये के 11 विकास कार्य, जिला खनिज प्रतिष्ठान के 1.96 करोड़ रुपये के 17 विकास कार्य, मध्यप्रदेश सडक़ विकास प्राधिकरण के 13.83 करोड़ रुपये की लागत से 10 विकास कार्य, लोक निर्माण विभाग 81.00 करोड़ रुपये की लागत से एक विकास कार्य एवं मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम के 220.59 करोड़ रुपये की लागत से एक विकास कार्य शामिल है।
सरसी आइलैंड की खासियत
यह आइलैंड बाणसागर डैम के बैकवाटर में बना हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और मैहर के करीब है ये आइलैंड। पानी के बीच यह प्राकृति सुंदरता से भरा हुआ है। सरसी आइलैंड पर 10 इको हट बनाए गए हैं। एक हट का किराया साढ़े दस हजार रुपये के करीब है। यहां पर्यटकों के लिए एक रेस्टोरेंट भी बनाया गया है।
यह है सरसी आइलैंड की खासियत
यह आइलैंड बाणसागर डैम के बैकवाटर में बना हुआ है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और मैहर के करीब है ये आइलैंड।
पानी के बीच यह प्राकृति सुंदरता से भरा हुआ है।
सरसी आइलैंड पर 10 इको हट बनाए गए हैं।
एक हट का किराया साढ़े दस हजार रुपये के करीब है।
यहां पर्यटकों के लिए एक रेस्टोरेंट भी बनाया गया है।
इसके साथ ही बड़े कार्यक्रमों के लिए प्रेस कांन्फ्रेंस रूम भी है।