Mumbai Raid: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को नहीं मिली राहत, 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में रहेंगे
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई में हो रही क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उनकी किला कोर्ट में पेशी हुई। जिसमें एनसीबी ने कोर्ट से उनकी कस्टडी मांगी, कोर्ट ने सुनवाई में अपना फैसला सुनाया और आर्यन की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही मुनमुन धमेचा और अरबाज खान की भी 7 अक्टूबर तक कस्टडी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही एनसीबी ने कई बड़े दावे किए हैं। उनका कहना है कि आर्यन के फोन के कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। उनका कहना है कि पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है। आपको बता दें कि उनका केस देश के जानें-मानें वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं।
आर्यन खान की कोर्ट पेशी में मजिस्ट्रेट, एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच लंबी चली। खबरों की मानें तो मानशिंदे ने पूरी ताकत लगा दी थी, जिससे आर्यन की कस्टडी ना बढ़े। दरअसल, मजिस्ट्रेट ने एनसीबी से आर्यन की कस्टडी को लेकर सवाल किया था। इस पर एनसीबी का कहना है कि उन्हें आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत इसलिए है, क्योंकि वो पता लगाना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वो किन केबिन में रुके थे। तो इसपर सतीश मानशिंदे ने करारा जवाब देते हुए कहा – ‘आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं है। वो शिप में क्यों गए थे इसमें एनसीबी का कोई काम नहीं। आर्यन चाहे तो पूरा शिप खरीद सकते हैं।
