Tu Yaa Main Teaser: फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर रिलीज- देखें वीडियो
Tu Yaa Main Teaser: फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर रिलीज, देखें वीडियो
Mumbai: निर्माता आनंद एल राय ने अपने बैनर तले तू या मैं नाम की एक फिल्म बनाई है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें शनाया कपूर और आदर्श अहम रोल में दिखाई देंगे। फिल्म तू या मैं के टीजर को देखने के बाद लोग यही बोलेंगे कि बॉलीवुड एकदम अलग तरह की हॉरर मूवी पेश करने जा रहा है, जो हर किसी को शॉक करने के लिए तैयार है। फिल्म तू या मैं का डायरेक्शन विजय नाम्बियार ने किया है, जो अपनी हटकर स्टोरी टेलिंग के लिए जाने जाते हैं।
