TORONTO FILM FESTIVAL में शहनाज गिल का डीप नेक में हॉटनेस का जलवा

 

TORONTO FILM FESTIVAL में शहनाज गिल का डीप नेक में हॉटनेस का जलवा

Mumbai: हाल ही में शहनाज गिल ने कनाडा में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल अटैंड किया। इस फेस्टिवल में शहनाज अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की पूरी कास्ट के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उनकी फिल्म का प्रीमियर भी हुआ। फेस्टिवल के दौरान शहनाज ने अपने फैंस से पंजाबी में बातचीत भी की। इससे जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर आए हैं। फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में शहनाज गिल के साथ भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, कुशा कपिला और अनिल कपूर नजर आएंगे। फिल्म को रिया कपूर और अनिल कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। रिया कपूर के पति करण बूलानी फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह ने लिखा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा Mumbai: मुंबई के प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म मिसेज का ट्रेलर रिलीज किया। इसी के साथ सान्या ने बॉलीवुड में उनके 10 वर्षों के असाधारण सफर का जश्न भी था। अपनी भावनाएं साझा करते हुए […]