TORONTO FILM FESTIVAL में शहनाज गिल का डीप नेक में हॉटनेस का जलवा
TORONTO FILM FESTIVAL में शहनाज गिल का डीप नेक में हॉटनेस का जलवा
Mumbai: हाल ही में शहनाज गिल ने कनाडा में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल अटैंड किया। इस फेस्टिवल में शहनाज अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की पूरी कास्ट के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उनकी फिल्म का प्रीमियर भी हुआ। फेस्टिवल के दौरान शहनाज ने अपने फैंस से पंजाबी में बातचीत भी की। इससे जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर आए हैं। फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में शहनाज गिल के साथ भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, कुशा कपिला और अनिल कपूर नजर आएंगे। फिल्म को रिया कपूर और अनिल कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। रिया कपूर के पति करण बूलानी फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह ने लिखा है।