शेखर सुमन को कई बार मिले राजनीतिक पार्टियों से ऑफर
शेखर सुमन को कई बार मिले राजनीतिक पार्टियों से ऑफर, बोले- ‘मैं उस समय अंधा और बहरा हो जाता हूं’
Mumbai: एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपने नाटक ‘एक हां’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस नाटक में एक्टर नामी लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आएंगे। भारत के विभाजन के बाद और पाकिस्तान के बनने के बीच के समय पर आधारित ये नाटक चुनावों के मद्देनजर बेहद खास है। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें कई बार राजनीतिक पार्टियों से ऑफर्स मिले हैं। शेखर सुमन ने कहा, ‘नहीं, मंटो पर मेरा यह नाटक, एक हां, काफी अच्छा है। इसके जरिए कई राजनीतिक बयान लोगों तक पहुंचेंगे। मुझे बहुत सारे प्रस्ताव मिले हैं लेकिन जब वो अब मेरे पास आते हैं तो मैं बहरा और अंधा हो जाता हूं। मैंने खुद को राजनीति से दूर रखा है क्योंकि वैसे भी हमें अपने जीवन में राजनीति से निपटना पड़ता है। तो पहले उससे ही निपट लें।’