Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

 

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

 

 

https://twitter.com/i/status/1827168972912927143

 

नई दिल्ली। क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। शिखर धवन अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। शिखर धवन ने अपने वीडियो में सभी फैंस और परिवार के सदस्यों का शुक्रिया किया है। शिखर धवन ने कहा कि वो देश के लिए खेलने का सपना देखते थे और ये सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान की अनगिनत स्मृतियां साथ हैं। शिखर धवन ने क्रिकेट में देश के लिए खेलने पर बीसीसीआई और डीडीसीए को भी धन्यवाद दिया है।
शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। 14 मार्च 2013 को शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। बाएं हाथ के बैट्समैन शिखर धवन दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी रहे हैं। 29 टेस्ट मैच में शिखर धवन ने 2046 रन बनाए हैं। वहीं, भारत के लिए 102 वनडे मैच खेलकर शिखर धवन ने 4361 रन बनाए। शिखर धवन ने टी20 के 28 मैच भी खेले। क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में शिखर धवन ने 543 रन बनाए। टेस्ट मैचों में शिखर धवन ने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, वनडे में शिखर धवन के 13 शतक और 25 अर्धशतक हैं। टी20 में शिखर धवन ने 3 अर्धशतक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

बीसीसी अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये इनाम देगा

बीसीसी अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये इनाम देगा मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप विजेता अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए उसे पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने टीम जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने टूर्नामेंट में के असाधारण […]