Shikhar Dhawan retired from cricket

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

 

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

 

 

 

नई दिल्ली। क्रिकेटर शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। शिखर धवन अब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। शिखर धवन ने अपने वीडियो में सभी फैंस और परिवार के सदस्यों का शुक्रिया किया है। शिखर धवन ने कहा कि वो देश के लिए खेलने का सपना देखते थे और ये सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान की अनगिनत स्मृतियां साथ हैं। शिखर धवन ने क्रिकेट में देश के लिए खेलने पर बीसीसीआई और डीडीसीए को भी धन्यवाद दिया है।
शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। 14 मार्च 2013 को शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। बाएं हाथ के बैट्समैन शिखर धवन दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी रहे हैं। 29 टेस्ट मैच में शिखर धवन ने 2046 रन बनाए हैं। वहीं, भारत के लिए 102 वनडे मैच खेलकर शिखर धवन ने 4361 रन बनाए। शिखर धवन ने टी20 के 28 मैच भी खेले। क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में शिखर धवन ने 543 रन बनाए। टेस्ट मैचों में शिखर धवन ने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, वनडे में शिखर धवन के 13 शतक और 25 अर्धशतक हैं। टी20 में शिखर धवन ने 3 अर्धशतक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL 2026 : KKR को लगा बड़ा झटका, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर हमला तेज, मचा है बवाल

IPL 2026 : KKR को लगा बड़ा झटका, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर हमला तेज, मचा है बवाल IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर बुरे फंसे Shahrukh Khan Mumbai: Mustafizur Rahman-KKR: आईपीएल ऑक्शन 2026 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स लोगों के निशाने पर है. उसे लोगों की खरी-खरी सुननी पड़ रही है. मगर ऐसा […]

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती गिलक्रिस्ट, लेहमन ने जल्द ठीक होने की कामना की सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 54 साल के मार्टिन मेनिन्जाइटिस से पीड़ित हैं और इस कारण उनकी स्थिति […]