Bhupendra Singh – गायक भूपिंदर सिंह का निधन : ‘दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के…यह गीत दिल छू लेगा आपका ..सुनें song
गायक भूपिंदर सिंह का निधन : ‘दिल ढूंढता है फिर वही फुरसत के…यह गीत दिल छू लेगा आपका ..सुनें song
Mumbai: बॉलीवुड के दिग्गज पार्श्व गायक भूपिंदर सिंह (Bhupendra Singh) का सोमवार शाम यहां निधन हो गया. उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने ये जानकारी दी है. कुछ समय से कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे थे.
भूपिंदर सिंह को “मौसम“, “सत्ते पे सत्ता“, “अहिस्ता अहिस्ता“, “दूरियां“, “हकीकत“ और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. उनके कुछ प्रसिद्ध गीत “होके मजबूर मुझे, उसे बुलाया होगा“, (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), “दिल ढूंढता है“, “दुकी पे दुकी हो या सत्ते पे सत्ता“ लोगों के जुबान में चढे हुए हैं.
Bhupendra Singh का जन्म
भूपेंद्र (Bhupendra Singh) का जन्म 6 फरवरी, 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता प्रोफेसर नत्था सिंह भी एक बेहतरीन संगीतकार थे.करियर की शुरुआती दिनों में भूपेंद्र ने ऑल इंडिया रेडियो पर अपनी पेशकश देते थे. कहते हैं कि साल 1978 में रिलीज एक फिल्म के गुलजार के लिखे गाने ‘वो जो शहर था’ से उन्हें प्रसिद्धि मिली. भूपेंद्र ने 1980 में बांग्ला गायिका मिताली मुखर्जी से शादी की थी. इस दंपति की कोई संतान नहीं है.
ऑल इंडिया रेडियो से शूरू किया गायिका का सफर
भूपेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत आकाशवाणी में गायन की प्रस्तुति करके दी थी। भूपिंदर ग़ज़ल गायिकी के अलावा वायलिन और गिटार बजाने में भी महारत रखते थे । संगीतकार मदन मोहन ने भूपेंद्र सिंह को फिल्म ‘हकीकत’ में मौका दिया, इसमें उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ जुगलबंदी में ‘होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा’ गाने में अपनी गायिकी का हुनर दिखाया था। यह गाना उस दौर का सुपरहिट गीत साबित हुआ था। हालांकि भूपेंद्र को असल पहचान गुलज़ारके लिखे गाने ‘वो जो शहर था’ से मिली।
भूपेंद्र सिंह ने 18 जुलाई को 82 वर्ष की उम्र में इस दुनिया से अंतिम विदाई ली है। उनके इस तरह चले जाने से संगीत जगत को बड़ा नुकसान हुआ है।
