Sugarcan’ स्किनकेयर प्रोडक्ट का हुआ भव्य लॉन्च
SNIIPS AND STROKES ACADEMY ने आयोजित की मेकअप और हेयर आर्टिस्ट्स के लिए ग्लैमरस प्रतियोगिता; ‘Sugarcan’ स्किनकेयर प्रोडक्ट का हुआ भव्य लॉन्च
मुंबई: मुंबई में SNIIPS AND STROKES ACADEMY द्वारा एक भव्य औ
र रचनात्मक सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली मेकअप और हेयर आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में खूबसूरत मॉडल्स, क्रिएटिव आर्टिस्ट्स और जानी-मानी हस्तियों ने एक साथ शिरकत की और सौंदर्य व फैशन इंडस्ट्री में नवाचार का जश्न मनाया।प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया और हर मॉडल को एक अलग व अनोखा लुक दिया गया, जिससे मंच पर रंग, रौशनी और ग्लैमर का अद्भुत संगम देखने को मिला। रैंप वॉक पर मॉडल्स की आत्मविश्वास से भरी चाल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न कैटेगरीज में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस आयोजन की सबसे खास बात रही Sugarcan नामक नए स्किनकेयर प्रोडक्ट का शुभारंभ, जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इस उत्पाद को लॉन्च किया सुश्री सुविद्या सुरवे ने, साथ ही मंच पर मौजूद रहीं प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल अशिता अग्रवाल, जो इस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
लॉन्च के अवसर पर अशिता अग्रवाल ने कहा, “Sugarcan जैसे ब्रांड का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि यह उत्पाद हर लड़की और महिला की प्राकृतिक सुंदरता को और निखारेगा।”
इस शाम को और भी खास बनाया टेलीविज़न और फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों प्रवीण मंजारकर और रुचा गुजराती ने, जिनकी मौजूदगी ने इवेंट में चार चाँद लगा दिए।
पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़ी ही खूबसूरती और आत्मीयता के साथ किया Mrs. Perfect 2024 – लतिका राठौड़ ने, जिनकी ऊर्जा, होस्टिंग स्टाइल और संवादों ने मॉडल्स और दर्शकों को पूरे कार्यक्रम से जोड़े रखा।
प्रतिभागी सभी मॉडल्स को उनकी सुंदर मेकअप प्रजेंटेशन और आत्मविश्वास से भरी उपस्थिति के लिए सराहा गया और सम्मानित किया गया।
यह आयोजन न केवल ग्लैमर और सौंदर्य का संगम था, बल्कि यह SNIIPS AND STROKES ACADEMY की इस इंडस्ट्री में उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बना।
