स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, डेविस कप होगा आखिरी मैच
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, डेविस कप होगा आखिरी मैच
नई दिल्ली। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने गुरुवार को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। नडाल, जिन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है, ने अपने करियर में 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। पुरुष एकल वर्ग में नडाल से ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब केवल सर्बिया के नोवाक जोकोविच के नाम हैं। नडाल ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने अपने करियर के खास पलों को याद किया।
सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन खिताब
नडाल ने अपने करियर में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब फ्रेंच ओपन में जीते हैं, जो उनकी अद्वितीय क्षमता और लाल बजरी पर उनके वर्चस्व का प्रमाण है। नडाल के नाम 92 एटीपी एकल खिताब हैं, जिसमें 36 मास्टर्स टाइटल और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है। इसके अलावा, नडाल उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा किया है, यानी सभी चार ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि हासिल की है।
डेविस कप में खेलेंगे आखिरी मैच
नडाल ने पुष्टि की है कि डेविस कप फाइनल उनके पेशेवर टेनिस करियर का आखिरी मैच होगा। पिछले महीने उन्होंने लावेर कप से हटने का फैसला किया था, जिसे उनका आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था। नडाल ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि 2024 का टूर उनका आखिरी वर्ष हो सकता है। उनका इस सीजन का रिकॉर्ड 12-7 रहा और वह आखिरी बार पेरिस ओलंपिक में दिखे थे, जहां दूसरे दौर में उन्हें नोवाक जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था।