MP: पॉवर योग पर श्रृंखला में एरोबिक्स पर भी दिया विशेष प्रशिक्षण

 

पॉवर योग पर श्रृंखला में एरोबिक्स पर भी दिया विशेष प्रशिक्षण

इंदौर। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम 7 से 15 फरवरी तक आयोजित होना है जिसमें विभिन्न विधाएं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई है इस कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर सुनील नरवरिया है एवं डॉक्टर स्वाति बारचे , डॉक्टर आरके सिंह एवम संजय दुबे डॉक्टर एचएल खपड़िया के सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इसका नेतृत्व डॉक्टर के एन पाठक सर के मार्गदर्शन में हो रहा है जो कि महाविद्यालय के अधिष्ठाता है । नंदन कार्यक्रम में पॉवर योग पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसी श्रंखला में एरोबिक्स पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक रजनी खेतान द्वारा। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के उन्नयन और चहुमुखी विकास के लिए म्यूजिक के साथ एरोबिक्स एक्सरसाइज कराई गई जिसमें विद्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति बारचे ने किया , प्रशिक्षक रजनी खेतान का स्वागत डॉ आर के सिंह ने किया , आभार प्रदर्शन डॉ सुनील नरवरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को

  नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को एमपी के 750 से ज्यादा दिव्यांगों को लगेंगे नारायण लिम्ब इंदौर । देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए 15 सितम्बर को निःशुल्क नारायण लिम्ब- कैलीपर्स फिटमेंट शिविर व […]

Madhya Pradesh: डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

  डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार भोपाल : राज्य शासन ने आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ कुलगुरू, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राज्य शासन द्वारा डॉ. खाड़े को प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश का कार्यकाल […]