यूक्रेन से भारत आने वाले यूपी निवासियों को घर पहुंचाएगी राज्य सरकार

 

लखनऊ: यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों को राज्य में पहुंचने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें तथा केंद्र सरकार व अन्य समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन से उत्तर प्रदेश के निवासियों के आगमन पर उन सभी को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली है। इसके लिए नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए काउंटर स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया है। यहां पर वापसी करने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि वह लोग नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के स्टाफ से संपर्क कर केन्द्र सरकार व अन्य समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वह यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें तथा केंद्र सरकार व अन्य समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के ²ष्टिगत प्रदेश के सभी विद्यार्थी या अन्य नागरिक तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय के राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके साथ ही इस आपदा में फंसे लोगों के लिए लखनऊ में राज्य कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सातों दिन 24 घंटे काम करने वाले इस हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर (0522) 1070 तथा मोबाइल नंबर 9454441081।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर पथराव हो गया

महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर पथराव हो गया महू में पथराव, दुकान, मकान और गाडिय़ों में आग लगाई महू। रविवार की रात चैम्पियंस ट्राफी में टीम इंडिया की जीत के बाद महू में निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया। दो गुट आमने-सामने आ गए। […]

कप्तान रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

कप्तान रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया दुबई । दुबई के मैदान पर एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला चला और भारत ने लगातार जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा। चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट […]