T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में , तालिबान के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई
T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में , तालिबान के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई
Taliban Foreign Minister Speaks To Rashid Khan On Video Call, Congratulates Afghanistan For Reaching T-20 WC Semi-Final
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, राशिद खान से वीडियो कॉल पर बात की- Video
Afghanistan's acting minister of foreign affairs, Amir Khan Muttaqi, had a video call with team captain Rashid Khan on Tuesday after their win against Bangladesh. Muttaqi congratulated the team on beating Bangladesh and on securing a spot in the T20 World Cup semi-finals. He also… pic.twitter.com/YdcA89EmU6
— Ariana News (@ArianaNews_) June 25, 2024
Taliban Foreign Minister Amir Khan Muttaqi on Tuesday spoke to the captain of the Afghanistan international cricket team Rashid Khan on video call and congratulated the team for qualifying the semi-finals of the ongoing T20 World Cup for the first time.
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद, तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने राशिद खान से वीडियो कॉल पर बात की और टीम को बधाई दी और बाकी टूर्नामेंट के लिए उनकी सफलता की कामना भी की.
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। सुपर-8 के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक जीती और उसके 2 पाॅइंट हैं। अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते और 4 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की। अब 27 जून को त्रिनिदाद में भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया इसी दिन रात 8 बजे गयाना में इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी। आज बांग्लादेश से मुकाबले में राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 116 रन का टारगेट दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। रनचेज कर रही बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अकेले लिटन दास ही डटे रहे। लिटन ने नाबाद रहते हुए 49 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान के नाम कर दिया। कप्तान राशिद ने भी इस मुकाबले में 4 विकेट लिए।