बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुलदीप यादव बाहर

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुलदीप यादव बाहर, शमी को नहीं मिली जगह

UNN: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट की इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड का चयन किया गया है. 22 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच से ड्रॉप किए जाने के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है, जबकि बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है. वहीं जिसका डर था वही हुआ. फिटनेस से जूझ ऱहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इस सीरीज के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है.
एक तरफ पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी, वहीं बीसीसीआई ने इसके बीच ही टीम का ऐलान कर दिया. सारी अटकलों पर रोक लगाते हुए सेलेक्शन कमेटी ने शमी को नहीं चुनने का फैसला किया है. वो पिछले एक साल से चोट के कारण बाहर हैं. वहीं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि कुलदीप लंबे समय से ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं और इसको ठीक करने के लिए ही वो बेंगलुरु में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में काम करेंगे. वहीं अक्षर यादव को ड्रॉप किया गया है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी नई दिल्ली । अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर पैसा बरसेगा। हॉकी इंडिया ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों के लिए 12 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। इसमें आठ श्रेणियों में 32 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है। वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शनिवार […]

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2025 में नये कप्तान केएल राहुल और नये को हेमंग बादानी के मार्गदशन में उतरेगी। वहीं इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को मेंटर बनाया है। अब देखना है […]