टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, अब सरकार ने भी कहा
टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, अब सरकार ने भी कहा
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं, फैसला कल; ICC की मीटिंग पोस्टपोन
नई दिल्ली: अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं, इसका फैसला कल होगा। इसके लिए दुबई में ICC ने सभी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन फैसला नहीं निकल पाने के कारण मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया। भास्कर के सूत्रों ने बताया, अब मीटिंग शनिवार को होगी। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां जाने से मना कर दिया था। तब यह माना जा रहा था कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इसे नहीं माना तो (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के लिए भी मना कर दिया। ICC के सूत्रों ने बताया, आज बोर्ड मेंबर्स की कुछ देर मीटिंग हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी बोर्ड मिलकर सॉल्यूशन निकालना चाह रहे हैं। कुछ दिनों बाद बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें वेन्यू पर फाइनल फैसला ले लिया जाएगा।