Delhi Temperature: दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार , IMD करेगा जांच

 

Delhi Temperature: दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार , IMD करेगा जांच

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह बहुत ही असंभव है कि दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दरअसल भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में 52.3 डिग्री सेल्सियस (126.1 फ़ारेनहाइट) का अभूतपूर्व तापमान दर्ज किया. जिसके बाद इसकी सटीकता पर चिंता और बहस छिड़ गई है. किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मुंगेशपुर मौसम केंद्र के आंकड़ों को सत्यापित करने का काम सौंपा गया है.केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि यह अभी आधिकारिक नहीं है. दिल्ली में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान बहुत कम संभावना है. आईएमडी में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को समाचार रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक स्थिति जल्द ही बताई जाएगी.
दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस?
दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार दोपहर अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. जो भारत में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक तापमान है. इस बीच एक बयान में आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दर्ज किया गया तापमान या तो सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारकों के कारण हो सकता है. आईएमडी डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है.”
बता दें कि 2022 की गर्मियों से, आईएमडी ने स्वचालित मौसम स्टेशन (AWS) नेटवर्क स्थापित किया है और दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में फैले 15 नए स्थानों (मैनुअल विभागीय स्टेशनों के अलावा) के लिए तापमान और वर्षा अवलोकन की परिचालन रिपोर्टिंग की है.
29 मई, 2024 को 5 विभागीय वेधशालाओं (सफदरजंग, पालम, आयानगर, रिज और लोदी रोड) और 15 एडब्ल्यूएस द्वारा दर्ज अधिकतम तापमान तालिका 1 में दिया गया है. दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री सेल्सियस तक भिन्न रहा, मुंगेशपुर में अन्य स्टेशनों की तुलना में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]