The audience danced in the music evening of Malwa Sur Sangam

Madhya Pradesh : मालवा सुर संगम की गीत संगीत संध्या मे झूम उठे श्रोता

 

मालवा सुर संगम की गीत संगीत संध्या मे झूम उठे श्रोता

मालवा सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप इंदौर

इंदौर : मालवा सुर संगम एवं सांस्कृतिक सोसाइटी के तत्वावधान मे मालवा सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप इंदौर की पहली गीतो भरी महफ़िल गत दिवस रविवार को इंदौर स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागृह मे सदाबहार फिल्मी गीतो के साथ जमी। जो दोपहर 3 बजे से रात 10.30 तक चली। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। गीतो का सिलसिला वेलकम सांग “बडी दूर से आए है प्यार का तोफा लाए है” गीत के साथ संयोजक सुनील पटेल ने की। उसके बाद एकल और युगल गीतो का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। संगीत संध्या मे इंदौर सहित भोपाल, उज्जैन, खरगोन, देवास,मंदसौर, झाबुआ से आए शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील व्यवसायी ने अपनी शानदार गायकी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मंदसौर मे भारतसरकारके नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम अधिकारी श्री दारासिंह चौधरी को “मालवा किशोर अवार्ड” से नवाजा गया। श्री चौधरी ने कार्यक्रम का थीम सांग ” कोई रोको न दीवाने को” गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतमाला मे नये पुराने गीतो को पिरोया गया था। का करूं सजनी आए ना बालम ,
इंजीनियर श्री हेमंतसिंह चौहान
के गीत मैं आया हूं लेकर साज हाथों में और सुबहा ना आई शाम ना आई श्रोता गायकी मे डूब से गए। वही मालवा सुर संगम के डायरेक्टर एंव केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने मुकेश जी के दो गीत ” तारो मे सज के एवं संस्था की अध्यक्ष एवं ख्यात सिंगर शीतल सिसोदिया के साथ “तुमने कभी किसी से प्यार किया है” गीत पर झूम उठे श्रोता।
श्री प्रवीण जाधव इंदौर
ने चलो रे डोली उठाओ कहार और चाहूंगा मैं तुझे शाम सवेरे ,
श्री राजेश सोनी सुसनेर ने “दीवाना मुझसा नही इस अम्बर के” “बे खुदी में सनम”,
दिलीप रानीवाल उज्जैन ने “शीशे की उम्र प्याल की”
और तेरे हाथों में पहना के चिडिया,
डॉ.कीर्ति कुमार दुबे उज्जैन” गोरे रंग पे ना इतना गुमान कर”
श्री मनोज कोचले खरगोन ने “दिल ऐसा किसी ने मेरा तोडा”
“कौन दिशा में ले के चला” पर दर्शको की खूब तालिया बटोरी।
देर रात्रि तक चले कार्यक्रम मे
श्री जगदीश बाँकड़े इंदौर,श्री भूपेश रघुवंशी, इंदौर
श्री आशीष बोराडे इंदौर
श्री महेश कुमानी इंदौर
श्री राजेन्द्र पटेल ,देवास
श्री प्रकाश रायकवार भोपाल
श्री राजेश दामोदर,खरगोन
डॉ. प्रभाकर नंनोरे,उज्जैन ने
हाल क्या है दिलों का न पूछो के साथ ही
चाहे मुझे कोई जंगली कहे गीत गाकर अपनी धमाकेदार एंट्री रही।श्री महेश पलोड़ इंदौर, श्री पवन शर्मा ,इंदौर
वरिष्ठ अभिभाषक श्री अमर सिंह राठौर इंदौर
की गायकी समा है सुहाना सुहाना और
मेरी तमन्नाओ की तकदीर सवार लो…गीत श्रोता उनके साथ गाने लग। तो वही
उज्जैन की कोरियोग्राफर तृप्ति मित्तल का जादू खूब चला “जब चाहे मेरा जादू”। कार्यक्रम का संयोजन श्री सुनील पटेल एडवोकेट ने किया। अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिसोदिया ने सभी फनकारो ओर मीडिया का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था संरक्षक श्री हेमंत सिंह चौहान एवं डायरेक्टर श्री दिलीप सिंह परमार ने किया। संगीत संध्या मे शहर के बडी संख्या मे गणमान्य संगीत प्रेमी देर रात तक गीतो का रस लेते रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]