The FIFA Under-17 World Cup will be played in Qatar next month

फीफा अंडर-17 विश्व कप अगले माह कतर में खेला जाएगा

फीफा अंडर-17 विश्व कप अगले माह कतर में खेला जाएगा

दोहा । कतर में इस साल फीफा अंडर-17 विश्व कप और फीफा अरब कप भी खेला जाएगा। यह कतर में 3 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इससे फीफा विश्व कप 2022 के लिए बनाए गए स्टेडियम और सुविधाओं का उपयोग होने के साथ ही उनकी जांच भी हो सकेगी। इसके सभी मैचों का आयोजन दोहा में होगा।
वहीं इसके अलावा क्लब टीमों के फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2025 के अंतिम तीन मैच कतर में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट से सभी छह महाद्वीपों के क्लब चैंपियनों को विश्व मंच पर एकसाथ आने का अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसमें पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) का मुकाबला चैलेंजर कप विजेता टीम से होगा।
इसमें 10 दिसंबर को मैक्सिकन क्लब क्रूज अज़ुल का सामना कॉनमेबोल लिबर्टाडोरेस 2025 के विजेता से होगा। डर्बी विजेता टीम 13 दिसंबर को मिस्र की पिरामिड्स के खिलाफ फीफा चैलेंजर कप में उतरेगी। प्रतियोगिता का फाइनल 17 दिसंबर को पांचवें मैच के साथ होगा, जिसमें चैलेंजर कप विजेता टीम पेरिस सेंट-जर्मेन से भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त UNN: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र […]

बांग्लादेश की निकली अकड़… T20 वल्र्ड कप से हुआ बाहर

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱बांग्लादेश की निकली अकड़… T20 वल्र्ड कप से हुआ बाहर -आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को किया टूर्नामेंट में शामिल नई दिल्ली । आईसीसी ने बांग्लादेश को आइना दिखाते हुए टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को […]