फीफा अंडर-17 विश्व कप अगले माह कतर में खेला जाएगा
फीफा अंडर-17 विश्व कप अगले माह कतर में खेला जाएगा
दोहा । कतर में इस साल फीफा अंडर-17 विश्व कप और फीफा अरब कप भी खेला जाएगा। यह कतर में 3 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इससे फीफा विश्व कप 2022 के लिए बनाए गए स्टेडियम और सुविधाओं का उपयोग होने के साथ ही उनकी जांच भी हो सकेगी। इसके सभी मैचों का आयोजन दोहा में होगा।
वहीं इसके अलावा क्लब टीमों के फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2025 के अंतिम तीन मैच कतर में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट से सभी छह महाद्वीपों के क्लब चैंपियनों को विश्व मंच पर एकसाथ आने का अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसमें पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) का मुकाबला चैलेंजर कप विजेता टीम से होगा।
इसमें 10 दिसंबर को मैक्सिकन क्लब क्रूज अज़ुल का सामना कॉनमेबोल लिबर्टाडोरेस 2025 के विजेता से होगा। डर्बी विजेता टीम 13 दिसंबर को मिस्र की पिरामिड्स के खिलाफ फीफा चैलेंजर कप में उतरेगी। प्रतियोगिता का फाइनल 17 दिसंबर को पांचवें मैच के साथ होगा, जिसमें चैलेंजर कप विजेता टीम पेरिस सेंट-जर्मेन से भिड़ेगी।
