Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान
खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान
समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम
इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। उर्स का रंग की महफिल के साथ उर्स का विधिवत समापन हुआ। खजराना दरगाह ग्राउंड में आयोजित इस भव्य उर्स में देश-विदेश से आए हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत कर रूहानी सुकून और भाईचारे की मिसाल कायम की।
इस सफल आयोजन के पीछे दरगाह सदर डॉ. रिजवान पटेल और जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रेहान शेख का कुशल नेतृत्व, सतत निगरानी और दूरदर्शी सोच प्रमुख रूप से देखने को मिली। दोनों पदाधिकारियों की समन्वित कार्यशैली के चलते पूरा उर्स पूरी तरह अनुशासित, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा।

ओपन मंच पर भव्य आयोजन बना ऐतिहासिक पहचान
उर्स केदौरान आयोजित कव्वाली महफिल उर्स का विशेष आकर्षण रही। प्रसिद्ध हमसर हयात कव्वाल पार्टी ने एक से बढकर एक सूफियाना कलाम पेश कर माहौल को रूहानियत से सराबोर कर दिया। खास तौर पर “किस्मत का सिकंदर हूं, मुकद्दर का धनी हूं, मैं पंचदनी हूं” कलाम पर अकीदतमंद झूम उठे। इस वर्ष पहली बार ओपन मंच पर भव्य आयोजन, आकर्षक डेकोरेशन और आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था ने उर्स के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया, जिसकी हर ओर सराहना की गई।
धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सरोकारों का भी संदेश
डॉ. रिजवान पटेल और रेहान शेख ने उर्स को केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित न रखते हुए शिक्षा, सामाजिक एकता और इंसानियत के संदेश से जोड़ा। उनकी सोच और मार्गदर्शन में उर्स के दौरान सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
लंगर व्यवस्था ने सभी का दिल जीता
देश-विदेश से आए मेहमानों और अकीदतमंदों के लिए फ्री लंगर की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनी अनुशासन की मिसाल
पूरे उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद सराहनीय रही। खजराना थाना प्रभारी, पुलिस प्रशासन और नगर सुरक्षा समिति ने आधुनिक तकनीक और समन्वय के साथ शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित किया। रविवार सुबह 8 से 11 बजे तक रंग की महफिल में देश में अमन-चैन, खुशहाली और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं की गईं।
आयोजन को मिली सर्वत्र सराहना
समापन अवसर पर डॉ. रिजवान पटेल और रेहान शेख ने पुलिस प्रशासन, सुरक्षा समिति, जनप्रतिनिधियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक और कामयाब उर्स के लिए सभी को मुबारकबाद दी। कुल मिलाकर, खजराना उर्स 2026 बेहतर प्रबंधन, अनुशासन और रूहानियत का ऐसा उदाहरण बना, जो आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा।
