The Park Indore – द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत

The Park Indore – द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत

इंदौर । क्रिसमस की बात आते ही हमारे मन में बचपन की प्यारी यादें ताज़ा हो जाती हैं, जब हम क्रिसमस की रात सांता क्लॉज़ से गिफ्ट मिलने की उम्मीद में दरवाजे पर मौज़े टांगते थे। इस बार, उन यादों को फिर से जीने और क्रिसमस के जादुई माहौल का अनुभव करने के लिए –The Park Indore द पार्क होटल में क्रिसमस ट्री लाइटनिंग इवेंट का आयोजन किया गया। क्रिसमस के इस विशेष कार्यक्रम में प्लम केक और खास क्रिसमस ड्रिंक्स एवं व्यंजन पेश किए गए। इस कार्यक्रम में मेहमानों के लिए एक लाइव सैक्सोफोन परफॉरमेंस थी जिनकी मधुर धुनों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, द पार्क के एफ एंड बी डायरेक्टर सुदीप कांजीलाल ने कहा “इस साल, द पार्क होटल को त्योहारों की सजावट और रोशनी से एक वंडरलैंड में बदल दिया गया था। इस खास मौके पर हमनें उन विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया जो द पार्क को अपना परिवार मानते हैं और हमेशा यहां आते हैं। यह शाम पूरी तरह से द पार्क द्वारा होस्टेड था जहाँ खूबसूरत क्रिसमस ट्री को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है, जो एक मैजिकल एनवायरनमेंट तैयार करेगा। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए और इस शाम को रंगीन बनाने के लिए लाइव सैक्सोफोन म्यूजिक की प्रस्तुति हुई जिसकी मधुर धुन ने शाम को यादगार बना दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 दिसंबर को इंदौर में करेंगे 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 दिसंबर को इंदौर में करेंगे 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण-पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 दिसंबर को इंदौर आएंगे वे शहर में अलग-अलग आयोजनों में भाग लेंगे। सीएम जीएसीसी में आयोजित कार्यक्रम में शहर विकास से जुड़े एक हजार करोड़ के […]

MP: मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 31 लोगों का इंदौर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया

सत्य को उदघाटित करता है पत्रकार : सत्तन जगरूकता से ही साइबर फ्रॉड को रोका जा सकता है : एडीसीपी दंडोतिया इंदौर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इंदौर संभागीय एवं जिला सम्मेलन जाल सभागृह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के 31 लोगों का इंदौर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह के अतिथि एडिशनल डीसीपी […]