This big miracle will happen in the test series against Bangladesh

IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगा ये बड़ा कमाल

 

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस महत्वपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। अब तक रोहित ने भारतीय टीम की कप्तानी में 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 10 में जीत हासिल की है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने भी अपने समय में 16 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरते ही रोहित शर्मा 17वां टेस्ट मैच बतौर कप्तान खेलेंगे, और इस तरह वे अजित वाडेकर को पीछे छोड़ देंगे।
विराट कोहली बने हुए हैं सबसे सफल टेस्ट कप्तान

भारतीय टीम के इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 मैच जीते हैं और 17 मैच हारे हैं। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, लेकिन यह भी देखा गया है कि बांग्लादेश ने समय-समय पर भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को चुनौती दी है। पिछले कुछ वर्षों में, बांग्लादेश ने अपने खेल में सुधार किया है, जो आगामी टेस्ट सीरीज में एक अच्छा-खासा माहौल पैदा कर सकता है।
भारतीय टीम के टॉप-5 कप्तान (सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले)
1. विराट कोहली – 68 मैच
2. महेंद्र सिंह धोनी – 60 मैच
3. सौरव गांगुली – 49 मैच
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 47 मैच
5. सुनील गावस्कर – 47 मैच
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9:30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL 2026 : KKR को लगा बड़ा झटका, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर हमला तेज, मचा है बवाल

IPL 2026 : KKR को लगा बड़ा झटका, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर हमला तेज, मचा है बवाल IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर बुरे फंसे Shahrukh Khan Mumbai: Mustafizur Rahman-KKR: आईपीएल ऑक्शन 2026 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स लोगों के निशाने पर है. उसे लोगों की खरी-खरी सुननी पड़ रही है. मगर ऐसा […]

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती गिलक्रिस्ट, लेहमन ने जल्द ठीक होने की कामना की सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 54 साल के मार्टिन मेनिन्जाइटिस से पीड़ित हैं और इस कारण उनकी स्थिति […]