Union Budget 2025 : PM मोदी ने सीतारमण से कहा- अच्छा बजट, हर कोई आपकी तारीफ कर रहा

Union Budget 2025 : PM मोदी ने सीतारमण से कहा- अच्छा बजट, हर कोई आपकी तारीफ कर रहा

अमित शाह बोले- यह बजट विकसित और केंद्र सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में किसान से लेकर महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने सदन में बजट भाषण दिया। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सीट से उठकर वित्त मंत्री सीतारमण की टेबल पर पहुंचे और उन्हें इस शानदारर बजट के लिए बधाई दी।
पीएम मोदी ने वित्त मंत्री से कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है। यह गरीब किसान, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है।
आम बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बजट विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये विकसित भारत का बजट है। पीएम मोदी के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट है। हर क्षेत्र को और हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके एक मानचित्र तय किया गया है। 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। ये कम्पोजिट बजट है जो भारत को आगे लेकर जाएगा।
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। मखाने की वैश्विक मांग है। मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह बजट की बड़ी घोषणा है। पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए बजट में घोषणा की गई है। कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है। मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा के साथ राहत भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो कराची/इस्लाबामाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि इस दौरान 21 बंधकों और फ्रंटियर कोर के चार […]