जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वक्फ बिल पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था। प्रश्नकाल स्थगित करने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद सदन के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। बजट सत्र के दौरान पहली बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई है।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया। इस विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों समेत कुल नौ सदस्यों ने अध्यक्ष को नोटिस दिया था। इस प्रस्ताव का बीजेपी ने विरोध किया। सदन के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी सदस्यों ने इसका विरोध किया जिससे सदन में शोरगुल शुरू हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के नियम हवाला देते हुए कहा कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए प्रश्नकाल स्थगित कर इस पर चर्चा नहीं की जा सकती है। अध्यक्ष की इस टिप्पणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के सदस्यों ने विरोध जताया और प्रश्नकाल के स्थगन की मांग पर अड़ गए और अध्यक्ष के आसान के सामने आ गए ।
बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य विधानसभा में नारेबाजी करने लगे। एनसी विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि उनकी पार्टी वक्फ कानून का विरोध करती है। इस विधेयक पर चर्चा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। हम इस विधेयक पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर एक मुस्लिम राज्य है। हम वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके सहयोगियों ने विधानसभा में काले झंडे भी दिखाए। वहीं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि एनसी ने बीजेपी के मुस्लिम विरोधी अजेंडे का ठेका ले लिया है। राज्य की सरकार को तमिलनाडु की सरकार से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने खुलकर वक्फ विधेयक का विरोध किया और विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Mercedes-Benz India awards PR mandate to Adfactors PR

Mercedes-Benz India awards PR mandate to Adfactors PR Adfactors PR will drive Mercedes-Benz India’s integrated communications programme Mercedes-Benz has announced its partnership with Adfactors PR for managing the company’s communications mandate in India. Following a multi-agency evaluation process, Adfactors PR has secured the mandate, effective April 1, 2025. MUMBAI: Mercedes-Benz, the luxury car maker, announced […]