ईरान के एंटी हिजाब प्रोटेस्ट में उतरीं उर्वशी रौतेला, कटवाए बाल, कहा- कैसे जीना है, ये फैसला…
नई दिल्ली। ईरान में महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुआ हिजाब विवाद लगातार बढ़ रहा है। ईरान से निकलकर अब ये मामला दुनिया के बाकी देशों में भी फैल रहा है। मामले की शुरूआत तब हुई जब सही तरीके से हिजाब न पहनने की वजह से महसा अमिनी को ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी मौत की खबर सामने आई तो महिलाओं का गुस्सा भड़ उठा। न केवल ईरान में बल्कि कई देशों में महसा अमिनी की मौत को लेकर प्रदर्शन देखने को मिले। इस मामले में कई सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। हाल ही में बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस घटना पर दुख जताया था।