UP: सही और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश – योगी
मुरादाबाद। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंवले के जरिये लोगों की सेहत सुधारने वाले प्रतापगढ़ को भाई-बहन की जोड़ी और बुआ-बबुआ की पार्टियों ने यहां की पूरी धार को कुंद कर दिया था, जिससे आंवले की खेती बंद हो गयी। आंवला फिर से ओडीओपी का हिस्सा बना है। यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड (एटीएल) को बंद कर दिया। कहा कि प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ना सौ पढ़ा, ना एक प्रतापगढ़ा यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया। यहां फिरौती व वसूली की जाने लगी थी, रंगदारी का धंधा शुरू हो गया था, व्यापारी परेशान थे तो बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। नौजवान जिनको स्कूल जाना चाहिये था, उनके हाथों में तमंचे पकड़ाए जाने लगे। कांग्रेस, सपा, बसपा ने कुछ इस तरह प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सीएम ने कहा कि राम वन गमन पथ अयोध्या से प्रतापगढ़ होते हुए चित्रकूट के लिए जा रहा है। इसे फोरलेन के रूप में बनाने की कार्रवाई सरकार कर रही है। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक पहुंच रहा है। यहां के बाईपास के विस्तार को स्वीकृति दे दी गई है। आज प्रतापगढ़ का अपना मेडिकल कॉलेज है।