विधानसभा चुनाव : दिल्ली में बुधवार आज ( 5 फरवरी को ) को मतदान, नतीजे 8 फरवरी को

विधानसभा चुनाव : दिल्ली में बुधवार आज ( 5 फरवरी को ) को मतदान

दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे

132 उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले तो 5 के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज यानी 5 फरवरी को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहीं पांच पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं।
वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट (सीपीएम) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (सीपीआई-एमएल) ने 2-2 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं। इसमें जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ने देवली सीट से प्रत्याशी उतारे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर बीजेपी को समर्थन दिया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 70 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत कई पार्टियों के कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इन सभी उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। इसमें 19 फीसदी यानी 132 उम्मीदवार आपराधिक छवि के पाए गए हैं। इनमें से 81 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 13 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोपी हैं।
एडीआर के मुताबिक पांच उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की संपत्ति है। इसमें 3 बीजेपी के जबकि एक-एक कांग्रेस और आप का है। बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 22.90 करोड़ रुपए है। वहीं, तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। करीब 28 फीसदी यानी 196 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 40 साल बताई है। 106 (15फीसदी) की उम्र 61 से 80 साल के बीच, जबकि तीन की उम्र 80 साल से ज्यादा है। सभी 699 उम्मीदवारों में 96 महिलाएं हैं, जो करीब 14 फीसदी होता है। प्रत्याशियों के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो 46 फीसदी ने अपने आपको 5वीं से 12वीं पढ़ाई करना बताया है। 18 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमा धारक, 6 ने साक्षर और 29 ने असाक्षर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]

18 को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव, नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट

18 को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव, नए कानून की वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सीईसी राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि वह सीईसी और अन्य […]