पुतीन से बगावत करने वाले वागनर ग्रुप के चीफ की विमान दुर्घटना में मौत
मास्को। ब्रेकिंग न्यूज यह है कि रूस में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान की पैसेंजर लिस्ट में रूस की प्राइवेट आर्मी वागनर ग्रुप के संस्थापक येवगेनी प्रिगोझिन की भी मौत की खबर है। इस विमान में कुल दस लोगों की मौत होने की पुष्टि की जा रही है। प्रिगोझिन इस विमान में सवार थे। बताया गया है कि इससे पहले वागनर से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ग्रे ज़ोन ने लिखा कि एक विमान को उत्तरी मास्को के ट्वेर रीजन में एयर डिफ़ेंस द्वारा मारा गिराया गया है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक घटनास्थल पर आठ शव मिले हैं। एजेंसी ने यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं के हवाले से दी है. यूक्रेन के साथ युद्ध करते हुए प्रिगोझिन ने बीते जून में रूसी सेना के ख़िलाफ़ एक असफल सैन्य बग़ावत की थी।