BJP New Slogan: ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’, BJP का नया नारा

BJP New Slogan: ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’, BJP का नया नारा

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से अपना विजयी पताका फहराने के लिए तैयार हो चुकी है। देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी को पूरा विश्वास है कि पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी। चुनाव में कम वक्त रह गया है। लिहाजा तैयारियों का सिलसिला तेज है। इसी कड़ी में बीजेपी ने दिल्ली में दो दिवसीय बैठक आहूत की है, जिसमें शिरकत करने के लिए सभी नेता पहुंच रहे हैं। वहीं, इस बीच खबर है कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व नया नारा भी गढ़ लिया है। इस नए नारे का नाम है ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’। आपको बता दें कि बैठक में हाल में तीन राज्यों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है। यकीनन, बीजेपी गत विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित है। वहीं, सूत्रों का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की सूची कब जारी की जाती है , इस बारे में भी फैसला किया जा सकता है। गत 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’, नाम का नारा दिया था। इसके अलावा 2019 में पार्टी ने फिर एक बार मोदी सरकार का वाला नारा दिया था। उधर, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’, नाम का नारा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]