करी पत्ते के पानी से करें दिन की शुरुआत, कब्ज से लेकर पेट की कई समस्याएं रहेंगी दूर

 

करी पत्ते के पानी से करें दिन की शुरुआत, कब्ज से लेकर पेट की कई समस्याएं रहेंगी दूर

Mumbai: आपको भी लगता है कि करी पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आप गलत हैं। बता दें कि करी पत्ता एक नहीं बल्कि कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। साथ ही इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है, जो आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आयुर्वेद के अनुसार हर रोज करी पत्ते के सेवन करने से सेहत से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं दूर रहती हैं। आइए जानते हैं कि करी पत्ते का पानी आपकी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है?
कई बीमारियां रहती हैं दूर
अगर आप रोज सुबह खाली पेट नियमित रूप से करी पत्ते के पानी का सेवन करते हैं, तो आपका शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है। अगर आपको अक्सर कब्ज या फिर गैस की समस्या रहती है, तो ऐसे में आप करी पत्ते के पानी से अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लगातार सेवन से कुछ ही दिनों बाद पेट साफ रहने लगता है। इसके अलावा करी पत्ते का पानी आपके बढ़ते वजन को भी कंट्रोल करता है।

मिलेंगे ये गजब के फायदे
अगर आप हर रोज करी पत्ते का पानी पीते हैं, तो ये आपके ब्लड को साफ रखने में मदद करता है। साथ ही इस पत्ते का पानी आपके लिवर को हेल्दी बनाए रखता है और अगर आपका लिवर कमजोर है तो उसे मजबूत बनाता है। इसके अलावा ये पानी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। यही वजह है कि ये नेचुरल ड्रिंक डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Listen this song: तू है तो दिल धड़कता है , तू है तो साँस आती है …यह गाना जरूर सुनें शायद आप अपने दिल के करीब किसी को महसूस करेंगे…

  तू है तो दिल धड़कता है , तू है तो साँस आती है …यह गाना जरूर सुनें शायद आप अपने दिल के करीब किसी को महसूस करेंगे… Tu Hai To Dil Dhadakta Hai (तू है तो दिल धड़कता है) तू है तो दिल धड़कता है , तू है तो साँस आती है , तू […]

Bangkok – TAT and WebBeds expand partnership with new ‘Pattaya Unplugged’ destination video

  Bangkok – TAT and WebBeds expand partnership with new ‘Pattaya Unplugged’ destination video Bangkok – The Tourism Authority of Thailand (TAT) has announced a new partnership with WebBeds, aimed at bolstering Thailand’s tourism sector through an inspiring “Pattaya Unplugged: Discover the Essence of Pattaya” destination marketing video showcasing the “Must Do” experiences of Pattaya. […]