1.39 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 हॉर्नेट 2.0

 

नई दिल्लीः होंडा ने भारत में 2023 हॉर्नेट 2.0 लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 1.39 लाख रूपए की कीमत पर उतारा है और इसे नए उत्सर्जन नियमों के अनुपालन के लिए अपडेट किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एलईडी हेडलैंप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वाल्टमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया है। पावर के लिए इसमें 184.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम उत्पन्न करता है। इंजन को नए असिस्ट और स्लिपर क्लच के जरिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा

  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को बताया गया कि 15 नवंबर तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 657 अरब डॉलर पर था। इसमें 65.76 अरब डॉलर की वैल्यू का गोल्ड शामिल है। बाजार के […]

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]