मध्य प्रदेश: चित्रकूट के पावन तीर्थ में 29 मई से मुरारी बापू (Morari Bapu)द्वारा बिना श्रोता की रामकथा।

 

सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर 29 मई 2021, सायं 4:00 से 6:00 बजे तक और 30 मई से 6 जून 2021, प्रातः 10:00 से 1:30 बजे तक दिखाया जायेगा

Bhopal: मध्य प्रदेश में, मंदाकिनी नदी के किनारे पर बसा चित्रकूट भारत के सबसे प्राचीन तीर्थस्थलों में एक है। चारों ओर से विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं और वनों से घिरे चित्रकूट को अनेक आश्चर्यों की पहाड़ी कहा जाता है। वनवास काल में साढ़े ग्यारह वर्ष तक भगवान राम, माता सीता तथा अनुज लक्ष्मण की निवास स्थली रहा चित्रकूट, मानव हृदय को शुद्ध करने और प्रकृति के आकर्षण से साधकों को आकर्षित करने में सक्षम है, साथ साथ अपने आध्यात्मिक महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है। इसी स्थान पर ऋषि अत्रि और सती अनसुइया ने ध्यान लगाया था। ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने चित्रकूट में ही सती अनसुइया के घर अंश रूप में क्रमश: चन्द्रमा, दत्तात्रेय और दुर्वासा के रूप में जन्म लिये थे। और इसी जिले में राजापुर है। जहाँ कुछ लोग तुलसीदासजी का जन्म स्थान बताते हैं। ऐसी राम के चरणरज से पावन इस स्थली में मुरारी बापू द्वारा कोरोना नियमों के पूर्ण पालन के साथ बिना श्रोता के आयोजित 860वीं राम कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर 29 मई 2021, सायं 4:00 से 6:00 बजे तक और 30 मई से 6 जून 2021, प्रातः 10:00 से 1:30 बजे तक दिखाया जायेगा। यह सुविदित है कि श्री चित्रकूटधाम में बापू ने अपनी दशकों की कथा यात्रा में अनेक बार रामकथा का रसपान करवाया है। यह भूमि श्रीराम और श्रीरामकथा की भूमि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]