जबलपुर हाईकोर्ट : इंदौर में किराना सिर्फ होम डिलेवरी से ही मिलेगा , संशोधित आदेश जारी

जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश

इंदौर। जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कलेक्टर मनीष सिंह ने फल ,सब्जी और किराना सामान की सप्लाई को लेकर संशोधित आदेश जारी कर दिया है ,इस आदेश के मुताबिक शहर में किराने की खेरची दुकानें नहीं खुलेगी यानी उनमें ग्राहकों की आवाजाही नहीं हो सकेगी , ये खेरची दुकानें सुबह 6 से दोपहर 12 तक होम डिलीवरी ही कर सकेंगी और इन खेरची दुकानों को थोक किराना व्यापारियों द्वारा अपने गोडाउनो से फोन पर ही ऑर्डर लेकर माल की डिलीवरी करना होगी , सियागंज , छावनी , मल्हारगंज , मालवा मिल सहित अन्य थोक बाजार भी बंद ही रहेंगे , इसी तरह फल सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेगी सिर्फ चलाए मान ठेलों के जरिये ही फल सब्जी बेचने की अनुमति रहेगी और इन फल सब्जी बेचने वालों को भी चोइथराम , निरंजनपुर या अन्य मंडियों से फल सब्जी नहीं मिलेगी ,बल्कि प्रशासन ने इसके लिए 7 स्थान तय किए हैं , वहीं से इन्हें फल और सब्जी खरीद ठेलों के जरिए बेचना होगी .ये व्यवस्था सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी . दरअसल शासन-प्रशासन की मंशा स्पष्ट है कि संक्रमण दर को 5 फ़ीसदी से कम लाया जाए जिसके चलते अभी , 31 मई तक लॉक डाउन की सख्ती जारी रहेगी और फिर 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शुरू की जाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

omkareshwar : श्रावण मास में नाव संचालन को लेकर बड़ा निर्णय

omkareshwar : श्रावण मास में नाव संचालन को लेकर बड़ा निर्णय ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे ) श्रावण मास पर्व का शुभारंभ होते ही तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नाव संचालन को लेकर सख्त […]

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) श्रावण की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटिया प्रमुख प्रमुख स्थानों पर लगा दी गई है प्रथम सोमवार दर्शन पार्किंग घाट के अलावा स्वास्थ्य […]