पश्चिम रेलवे द्वारा 7 जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे होंगे विस्‍तारित

 

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए 7 जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को अगली सूचना तक विस्‍तारित किया जा रहा है

Mumbai# पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है
1). ट्रेन संख्या 02989 दादर- अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) को 30 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 30 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02990 अजमेर- दादर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) को 29 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 29 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
2). ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस- श्री गंगानगर स्पेशल (दैनिक) को 2 अक्टूबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 2 जुलाई, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09708 श्री गंगानगर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (दैनिक) को 30 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 30 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
3). ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) को 28 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 28 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02473 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) को 27 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 27 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
4). ट्रेन संख्या 02490 दादर- बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को 29 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 29 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02489 बीकानेर- दादर सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को 28 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 28 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
5). ट्रेन संख्या 04818 दादर- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को 1 अक्टूबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 1 जुलाई, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04817 भगत की कोठी- दादर सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) साप्ताहिक) को 30 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 30 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
6). ट्रेन संख्या 02940 जयपुर- पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को 28 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 28 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02939 पुणे- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) को 29 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 29 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
7). ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (साप्ताहिक) को 25 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 25 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर स्पेशल (साप्ताहिक) को 27 सितंबर, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 27 जून, 2022 तक बढ़ाया जायेगा।
उपरोक्‍त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 02989, 09707, 02474, 02490 एवं 04818 की बुकिंग 20 सितम्‍बर, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
इन स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]