94 साल के अरबपति ने दान किए ₹51,291 करोड़ के शेयर
94 साल के अरबपति ने दान किए ₹51,291 करोड़ के शेयर
UNN: दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफेट ने एक बार फिर परोपकारिता की मिसाल पेश की है। 94 वर्षीय बफेट ने करीब $600 करोड़ (लगभग ₹51,291 करोड़) मूल्य के बर्कशायर के क्लास बी शेयर दान किए हैं। यह डोनेशन उन्होंने गेट्स फाउंडेशन सहित चार पारिवारिक चैरिटी संस्थाओं को दिया है। यह अब तक का उनका सबसे बड़ा वार्षिक दान है। रॉयटर्स के मुताबिक, जब से बफेट ने 2006 में अपनी संपत्ति का हिस्सा दान करना शुरू किया है, यह साल उनके डोनेशन इतिहास में सबसे अहम रहा है। इस बार के डोनेशन के बाद उनका कुल चैरिटेबल योगदान $6000 करोड़ (₹5 लाख करोड़ से अधिक) से ऊपर पहुंच चुका है।
