अमीषा पटेल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
Mumbai: अपने जमाने की यह हसीन कलाकार एक बार फिर से विवादों में हैं, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ एक आयोजन में पैसे लेकर पर अधूरा परफॉर्मेंस करने का आरोप लगा है, जिसके लिए उनके खिलाफ पुलिस कंपलेन की गई है।दरअसल ये मामला खण्डवा का है, जहां के कोतवाली थाने में उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
उनके खिलाफ ये शिकायत समाजसेवी सुनिल जैन ने दर्ज करवाई है,उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि अमीषा पटेल ने पूरा पैसा लेने के बावजूद अपना प्रोग्राम पूरा नहीं किया। अमिषा अपने प्रोग्राम यानी कि 23 अप्रैल को तय समय से लेट पहुंचीं थीं और सिर्फ 5 मिनट डांस कर के चली गईं, एक्ट्रेस के इस रवैये से समिति भी नाराज है, आयोजकों और दर्शकों को काफी निराशा हुई है। मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ’ हालांकि अमीषा खुद आयोजकों पर भड़क गई हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नवचंडी महोत्सव 2022 में कल 23 अप्रैल को खंडवा शहर, मध्य प्रदेश में अटेंड किया… फ्लैश एंटरटेनमेंट और श्री अरविंद पांडे द्वारा बहुत..बहुत…बहुत बुराय आयोजन किया गया, मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, हालांकि मैं लोकल पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की।’