Sudhir Chaudhary – Aaj tak सबसे तेज़ हिंदी न्यूज चैनल आज तक का दामन थाम लिया सुधीर चौधरी ने
Sudhir Chaudhary – Aaj tak सबसे तेज़ हिंदी न्यूज चैनल आज तक का दामन थाम लिया सुधीर चौधरी ने
नई दिल्ली। लोकप्रिय पत्रकारों सुधीर चौधरी ने जब बीते दिनों जी न्यूज के एडिटर इन चीफ और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था, तो लगातार लोगों में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी थी कि अब वो अगली पारी कहां खेलेंगे? उनका अगल ठिकाना क्या होगा? ठिकाना हैं आज तक (Aaj tak) सुधीर ने मीडिया मंडी के सबसे मशहूर हिंदी न्यूज चैनल आज तक का दामन थाम लिया हैं। बता दें कि सुधीर चौधरी के आज तक ज्याइन करने की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने खुद दी थी। सुधीर ने बतौर कंस्लटिंग एडिटर आज तक का दामन थामा है।
आज तक के सोशल मीडिया पर तो सुधीर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ही चुके हैं। अब बस सभी को उस पल का इंतजार है, जब सुधीर आज तक के पर्दे पर अपनी बेबाकी से देश को रूबरू कराएंगे। वहीं, उनके कार्यक्रम का नाम क्या होगा। वे किन मुद्दों के साथ आज तक के मंच पर हाजिर होते हैं। इस पर सभी की निगाहें तो टिकी रहेंगी ही। लेकिन, आपको बता दें कि आज तक की स्क्रीन पर आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने आगामी कार्यक्रम का क्या नाम रखा जाए? किन मुद्दों को प्रमुखता दी जाए। इन सभी विषयों को लेकर उन्होंने अपने प्रशंसकों से सुझाव मांगा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मुख्तलिफ किस्म की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
