दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का हुआ ब्रेकअप?
Mumbai: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा। हालांकि, दोनों की आउटिंग और वकेशंस की झलकियों जब तब बिना बोले ही काफी कुछ कहा करती थी। दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के मालदीव वकेशन की तस्वीरों ने भी फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन अब खबर आ रही है कि दिशा और टाइगर इस साल के शुरुआत में ही अलग हो चुके हैं और फिलहाल दोनों का स्टेटस सिंगल है। कहा जा रहा है कि दोनों ने अपनी-अपनी राहें जुदा कर ली हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने इस रिश्ते को खत्म कर दिया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनके रिश्ते में पिछले एक साल से उठापटक हो रही थी। टाइगर के एक फ्रेंड ने पोर्टल को उनके ब्रेकअप की जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें इस बारे में पिछले कुछ सप्ताह में ही पता लगा है।